Valentine's Day: शेरों-शायरी से जीतें अपने पार्टनर का दिल
✿ मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पे दम निकले
✿ कासिद के आते-आते खत एक और लिख रखूं
मैं जानता हूं जो वो लिखेंगे जवाब में
✿ आईना क्यूं न दूं कि तमाशा कहें जिसे
ऐसा कहां से लाऊं कि तुझ-सा कहें जिसे
✿ आगे आती थी हाल-ए-दिल पे हंसी
अब किसी बात पर नहीं आती
जब आती है याद तुम्हारी
तो करके आँखें बंद तुम्हे मिस कर लेते हैं
मुलाकात तो रोज़ हो नही पाती
इसलिए ख्यालों में ही किस कर लेते हैं….
Happy Kiss Day
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार, मौका खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे यार
--Happy Hug Day --
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार, मौका खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे यार
--Happy Hug Day --
0 Comments