Latest Funny jokes in hindi : All types of very Funny jokes in hindi , हिंदी चुटकुले .
बहू अपने ससुर से बोली : बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, आप बाजार जाओ तो ले आना
ससुर : बेटा इलाइची तुम्हारी सासू माँ का नाम है और हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता है
बहू : जी ठीक है मैं अब आगे से ध्यान रखूँगी….
अगली बार बार बाहू बोली …..
बहू : पिताजी माँ जी खत्म हो गई है , बाजार से लेते आना
एक हमारे घर का तकिया है जो , आज मम्मी जी ने फेंकर मारा तो मैं दो मिन्ट के लिए कोमा में ही चला गया था ।
कुछ दिनों बाद वो पहाड़ी रस्ते से जा रहा था उसे फिर आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” जैसे ही वो रुका आगे वाली बड़ी पहाड़ी गिर गयी और उसकी फिर से जान बच गयी
आदमी ने फिर से शुक्रिया अदा करके पूछा आप कौन हो जो हर बार मेरी जान बचा लेते हो ? और आप मेरी शादी के time कहाँ थे ?
जवाब आया ” आवाज़ मैंने उस टाइम पर भी दी थी अब DJ बजवा ले या आवाज़ सुन लेता
चिंटू भी चढ़ गया पर उसे बैठने तक की जगह नहीं मिली तो उसने एक तरकीब लगाई और जोर जोर से “सांप, सांप, सांप,” चिल्लाना शुरू कर दिया…
सभी लोग डर के मारे सामान सहित उतर कर दूसरे डिब्बों में चले गए…..
चिंटू जल्दी से ऊपर वाली सीट पर बिस्तर लगा कर लेट गया , दिन भर का थका था तो जल्दी सो गया चिंटू …..
सवेरा हुआ,”चाय, चाय” की आवाज पर चिंटू उठा चाय ली और चाय वाले से पूछा कि कौन सा स्टेशन आ गया है ?
तो चाय बोला की “अम्बाला ” है…..
फिर चिंटू बोला “अम्बाला ” से तो रात को चले थे ?”
चाय वाला बोला , “इस डिब्बे में सांप निकल आया था तो .. इस डिब्बे को यहीं काट दिया गया था ।
नर्स: लम्बी सी साँस लो
ताऊ ने लम्बी सांस ले ली
नर्स: कैसा महसूस हो रहा है
ताऊ : कौण सा perfume लगा कर आई हो मजा ही आ गया
0 Comments