LatestThought in Hindi : All types thought of the day in hindi , शुभ विचार हिंदी में ।
किसी ने फूल से पूछा कि जब तुम्हें तोड़ा तो तुम्हें दर्द नहीं हुआ।।
फूल ने सुन्दर जवाब दिया – तोड़ने वाला इतना खुश था कि में अपना दर्द भी भूल ही गया।।
सामने खड़े लोग तो खुद को बादशाह समझने लगे।।
खुशबू मौसम का इंतजार नहीं करा करती।
जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो दोस्त ।
क्योंकि ये जिंदगी कभी वक्त का इंतजार नहीं करा करती।
सिर्फ सर झुकाने से परमात्मा नहीं मिल सकते ।
सिर्फ एक बार चलने का हौसला रखना चाहिये ।
क्योंकि अच्छे इंसानों के तो रास्ते भी इंतजार करते हैं।
आप जितने मजबूत बनोगे,
आपको लाइफ उतनी ही सरल लगेगी।।
थोड़ी सी भी गुस्सा पर ना छोड़ किसी अपने का दामन।।
ये जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना पाने में ।
All types of Jokes available in this site , latest funny jokes in hindi, हिंदी में संता-बंता पर चुटकुले और जोक्स , COVID-19 Coronavirus Funny Jokes , Teacher student Jokes, Tiktok Jokes , girlfriend boyfriend jokes , New Jokes in Hindi for Whatsapp, Very funny jokes Images, Here you read Jokes in the Hindi Language , New Funny Hindi Jokes, Top Hindi Chutkule, Latest Hindi Laughter Quotes,
0 Comments