Motivational Thought
सफलता की उड़ान भी बहोत ऊंची होगी ,जब तुम्हारे मेहनत के पंख खुले होंगे
तप - तप के कुंदन सा निखर जब से महादेव नाम जप रहा है तन, रहा है मन
जैसे मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती, मनुष्य भी आध्यात्मिक जीवन के बिना नहीं जी सकता.
जो भी तुमसे मांगता है उसे दो और जो तुम्हारा सामान ले जाए उससे दुबारा मत पूछो. और जैसा व्यवहार तुम उन लोगों से चाहते हो, वैसा उनके साथ करो.
अपना हिस्सा कभी मांग कर देखो सारे रिश्ते बेनकाब हो जाएंगे और अपना हिस्सा छोड़ कर देखो सारे कांटे गुलाब हो जाएंगे।
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकता हैंबहादुर तो वह है जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान ना छोड़े।
वक्त और किस्मत पर कभी घमंड न करो सुबह उनकी भी होती है जिन्हें कोई याद नहीं करता
सड़क कभी भी सीधी नहीं होती, कुछ देर बाद मोड़ अवश्य आता है, जिंदगी भी सड़क जैसी है, बस धैर्य के साथ चलते रहें, सुखद मोड़ अवश्य आएगा।
अरमान उतने तक ही अच्छे हैं, जहां स्वाभिमान बेचने की जरूरत न पड़े।
0 Comments